अलीगढ़ फिल्म पठान के रिलीज होने पर सीमा पीएस मल्टीप्लेक्स में प्रदर्शन के दौरान हिंदूवादी संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन करने की संभावना के तहत सुरक्षा व्यवस्था के किए गए कड़े इंतजाम, पर्याप्त मात्रा में सुरक्षाकर्मी तैनात करने की 7 फिल्म के प्रदर्शन के दौरान अधिकारियों ने मौके का किया निरीक्षण, वहीं दर्शकों ने फिल्म के सुपरहिट होने के दावे किए।

अलीगढ़ के बन्नादेवी क्षेत्र के नई बस्ती स्थित सीमा पीएस मल्टीप्लेक्स के मैनेजर ने 4 दिन पूर्व फिल्म पठान के प्रदर्शन के दौरान हिंदूवादी संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन करने की आशंका जताते हुए सुरक्षा व्यवस्था की मांग की थी। जिसके चलते फिल्म के प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं पर्याप्त मात्रा में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। फिल्म के प्रदर्शन के दौरान शांति व्यवस्था कायम है ।किसी प्रकार का कोई विरोध प्रदर्शन नहीं है।
सीमा एस मल्टीप्लेक्स मैं पठान फिल्म देखने पहुंचे दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिला। वहीं दर्शकों ने फिल्म के हिट जाने के दावे किए हैं।