राजा महेंद्र प्रताप यूनिवर्सिटी एवं आगरा यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं ने फीस वृद्धि को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। यूनिवर्सिटी की कार्यशैली को लेकर छात्र-छात्रा लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि एग्जाम समय पर कॉलेजों के द्वारा एक्स्ट्रा फीस की डिमांड की जा रही है। जबकि महाविद्यालय की तरफ से कॉलेजों के पास कोई नोटिस नही आया है। इसके बाद भी कॉलेज प्रशासन छात्र-छात्राओं से अलग से फीस की मांग कर रहे हैं।
दरअसल अलीगढ़ के धर्म समाज महाविद्यालय में छात्र छात्राओं के द्वारा अलग से फीस की मांग को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। छात्रों का कहना है कि एग्जाम के समय पर कॉलेज प्रशासन के द्वारा 300 से लेकर ₹700 तकअलग से फीस की मांग की जा रही है। छात्रों ने बताया कि 2 दिन पहले राजा महेंद्र प्रताप यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर का भी घेराव इस मामले को लेकर किया था। इसके बाद भी कॉलेज प्रशासन नहीं चेता और लगातार हर बच्चे से अलग से फीस की मांग करता रहा। छात्रों ने बताया कि इस मामले की जानकारी जब कॉलेज प्राचार्य से ली गई तो वह अपने कार्यालय से नदारद मिले। इस बात से कॉलेज के छात्र भड़क गए और उन्होंने प्राचार्य के गेट के आगे प्राचार्य लापता का बोर्ड लगा दिया। हंगामा बढ़ता देख कॉलेज प्रशासन के द्वारा संबंधित थाने की पुलिस को सूचित कर दिया छात्रों ने बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से हमारे द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस मामले की तहरीर हम संबंधित थाने को देंगे पूरे प्रकरण की जानकारी जब कॉलेज प्राचार्य से ली गई तो उन्होंने बताया कि छात्रों से जो फीस की मांग की जा रही थी उस मांग को कॉलेज प्रशासन यूनिवर्सिटी की मांग के अनुसार छात्रों से फीस मांग रहा था। जब यूनिवर्सिटी को पूरे प्रकरण की जानकारी दी गई तो यूनिवर्सिटी ने इस फीस की मांग को वापस ले लिया। जिसका हमने ऑनलाइन नोटिस भी कॉलेज की ओर से जारी कर दिया। धर्म समाज महाविद्यालय के प्राचार्य का कहना है कि किसी भी छात्र से अलग से फीस की मांग नहीं की जा रही है।