
अयोध्या में आयोजित जूनियर बालक वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता में अलीगढ़ मण्डल की टीम ने देवीपाटन मण्डल को 2-0 से पराजित कर अपने पूल के चार मैचों में से तीन मैच में जीत दर्ज करके क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है रविवार को अलीगढ़ मण्डल का मैच आज़मगढ़ मण्डल के बीच खेला जाएगा। मैच के पहले हाफ में पहला गोल शुभम शर्मा ने 23 वे मिनट में किया। पहेले हाफ़ तक स्कोर 1-0 रहा। दूसरे हाफ़ मे दूसरा गोल एलिक्स वी सिंह ने 68 वे मिनट मे किया इसके साथ स्कोर 2-0 हो गया यही स्कोर अंत तक बना रहा l अलीगढ़ मण्डल ने 2-0 से देवीपाटन मण्डल को हराकर अपना तीसरा मैच जीत लिया। अलीगढ़ टीम के गोलकीपर कार्तिक यादव ने शानदार खेल दिखाते हुए देवीपाटन के सारे मौकों पे पानी फेर दिया। अलीगढ़ के टीम के सभी खिलाड़ियो ने जीत दिलवाने ने अहम योगदान दिया। ये जानकारी टीम के साथ गए टीम मैनेजर मो फहान खान और प्रभाकर कुशवाहा ने दी।
अलीगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव श्री पवन सिंह जादौन व एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारीयो ने टीम को बधाई और आगे के मैचों के लिए शुभकामनाएं दी।