ठाकुर जी के साथ होली का आयोजन पीपल वाली गली बंगाली चौक पर आयोजित किया गया । कार्यक्रम के संयोजक अनुज सक्सेना द्वारा कराये गए आयोजन में डॉक्टर ऋषभदेव गुरु जी द्वारा सभी भक्तों के बीच हरि संकीर्तन कराया गया और दीपेश सक्सेना, डॉ दीपक कुमार जी द्वारा बड़े ही आनंद के साथ ठाकुर जी के साथ होली फूलों की होली और गुलाल की होली खेल कर सभी भक्तगण आनंदमय हो गए। जिसमें मौजूद भक्तगण मनु सक्सेना अर्जुन सक्सेना अश्वनी शर्मा अनिरुद्ध सक्सेना राधेश्याम सक्सेना, अंकुर सक्सेना, पार्षद पंकज सक्सेना, देवकीनंदन टावरी, गोकलेश सिन्हा, शीला सक्सेना, प्रियंका सक्सेना, दीप्ति सिन्हा, तनु सक्सेना, शिखा रावत, मनोज रावत, अभिज्ञान, सर्व, अनुज्ञा, त्रिअक्षा, कविता सक्सेना, पिंकी रावत, नीलम सक्सेना, शिखा सक्सेना, प्रीति सक्सेना, सूजल, वंश रावत, दीपिका सक्सेना, भूपेंद्र सक्सेना, आदि भक्तगण मौजूद रहे।