Spread the love
अलीगढ़। सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अतरौली थाना क्षेत्र के शेखूपुर निवासी गगन कुमार नामक एक युवक ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक अशोभनीय टिप्पणी के साथ अमर्यादित पोस्टर जारी कर नया विवाद पैदा कर दिया है। प्रतिक्रिया में भाजयुमो के जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह लोधी के नेतृत्व में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने क्वार्सी थाने पहुचकर धारा 268,505 के तहत फेसबुक आईडी के आधार पर गगन कुमार के नाम अभियोग पंजीकृत कराया है। और नामजद को जेल भेजने के लिए पुलिस की मंशा स्पस्ट न दिखने पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष के साथ जिला उपाध्यक्ष सौरभ चौधरी, प्रमेन्द्रपाल सिंह गुड्डू, आकाश गुप्ता, जिला मंत्री विक्की चौधरी, अर्जुन सिंह भोलू, अविनाश अग्रवाल आदि ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी की चेतावनी दी है।क्यामपुर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर प्रभारी मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायन की अगुवाई में चल रही अहम बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह लोधी ने इस मुद्दे को प्रभारी मंत्री के समक्ष उठाते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी एक ओर विश्व पटल पर भारत माँ का गौरव बढ़ा रहे है वही रास्ट्रविरोधी मानसिकता के कुछ लोग प्रधानमंत्री का अमर्यादित पोस्टर जारी कर देश का अपमान करने से पीछे नही हठ रहे है और बेझिझक खुले में घूम रहे है जो असामाजिकता को बढ़ावा देकर कानून से खिलवाड़ कर रहे है। पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने अलीगढ़ एसएसपी को फोन कर उक्त आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने की कहा है।भाजपा युवा मोर्चा ने भी पुलिस को सख्त लहजे में 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी न होने पर थाना घेरने की बात कही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *