फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) से चार साल बाद बड़े पर्दे पर शाहरुख खान वापसी कर रहे हैं। नकी फिल्म को लेकर लोगों में बरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि पठान के लिए एडवांस बुकिंग भी धड़ाधड़ हो रही है। लोगों में फर्स्ट डे फर्स्ट शो की टिकट्स बुक करने की होड़ है।
दीपिका पादुकोण ,शाहरुख खान ,और जॉन अब्राहम (John Abraham) की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ रिलीज होने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। रिलीज के साथ ही यह बड़ा इतिहास रच सकती है।आपको बता दे कि जिस तरह से दर्शकों में पठान को लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है, कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला सकती है। इस बीच एडवांस बुकिंग भी धड़ाधड़ हो रही है।
तोड़ा केजीएफ 2 का रिकॉर्ड,शाहरुख खान की पठान ने रिलीज से पहले मचाया गदर
फिल्म पठान ने रिलीज होने से पहले ही ताबड़तोड़ कमाई करनी शुरू कर दी है। फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से ही फैंस में इसे लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। खबर है कि शाहरुख खान की फिल्म ने साउथ की सुपरहिट फिल्म का रिकॉर्ड भी ब्रेक कर दिया है।
शाहरुख खान इस फिल्म से चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। लोगों में उनकी फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।किंग खान की फिल्म ‘पठान’ Trailer ने रिलीज होने से पहले ही इतिहास रचना शुरू कर दिया है। बहुत कम बार ही ऐसा क्रेज किसी बॉलीवुड फिल्म के लिए देखा जाता है।