Spread the love अलीगढ़ वोमेन एसोसिएशन ऑफ द डीफ ने तीज के अवसर पर एक प्रोग्राम आयोजित किया। इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि मुक्ता राजा, अनिल पाराशर, दिव्या लहरी, दीपू शर्मा, एड.गीतांजलि रहे। वहीं कपिल कुमार वार्ष्णेय, संयोजक रहे। वैष्णो मनोर में हुए इस कार्यक्रम में अलग-अलग प्रतियोगिता रखी गई जैसे की फैशन शो,डांस, मेहंदी कंपटीशन, म्यूजिकल चेयर आदि। फैशन शो में प्रथम स्थान पर तबस्सुम तो दूसरे नंबर पर हर्षिता, तीसरे नंबर पर रेणु रही। मेहंदी कंपटीशन में प्रथम मानसी गुप्ता रही, तो दूसरे नंबर पर साक्षी और तीसरे नंबर पर नूपुर वार्ष्णेय रही। वहीं डांस कंपटीशन में प्रथम साक्षी, दूसरे नंबर पर प्रज्ञा और तीसरे नंबर पर तबस्सुम रही। उपस्थित लोगों ने इस कार्यक्रम को सराहा और आगे भी ऐसे कार्यक्रम जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही, मूक बधिरों के लिए, हर मदद के लिए, सभी ने एकमत से सहमती भरी। हमेशा की तरह ईशा उत्थान एनजीओ ने मूख बधिरों का साथ दिया। मूख बधिर ट्रांसलेटर मोनिका गौतम और प्रीति भी उपस्थित रही। इस दौरान मूख बधिर अनुभव गौतम, प्रियंका स्वीटी, ताहिरा गौतम, तबस्सुम, नीलम, पूजा वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे। Post navigation समाजवादी पार्टी की कार्यकारिणी सदस्य सूची में,उमेश श्रीवास्तव,राकेश यादव महानगर उपाध्यक्ष नियुक्त किएं तेज रफ्तार कारों की आपने सामने भिडंत,दो लोगों की मौके पर मौत,तीन घायल