Spread the love फ्यूज़न क्लब के सदस्यों ने 75वें सी.ए. दिवस पर अलीगढ़ के वरिष्ठ सी.ए. राजीव कुमार एवं नेशनल डॉक्टर्स डे पर वरिष्ठ ह्रदय एवं डायबिटीज विशेषज्ञ डा. के.के. वार्ष्णेय का फ्यूज़न क्लब का स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष मानव फुल्लर, उपाध्यक्ष हेमन्त अग्रवाल,सचिव मयंक सिंघल एवं कोषाध्यक्ष रूशिल बंसल मौजूद रहे। Post navigation रोटरी क्लब रायल ने जिला कारागार में वृहद चिकित्सा शिविर का किया आयोजन रतरोई वाली माता मन्दिर दुर्गे महारानी का हवन यज्ञ कर भण्डारें का किया आयोजन