फ्यूज़न क्लब के सदस्यों ने 75वें सी.ए. दिवस पर अलीगढ़ के वरिष्ठ सी.ए. राजीव कुमार एवं नेशनल डॉक्टर्स डे पर वरिष्ठ ह्रदय एवं डायबिटीज विशेषज्ञ डा. के.के. वार्ष्णेय का फ्यूज़न क्लब का स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष मानव फुल्लर, उपाध्यक्ष हेमन्त अग्रवाल,सचिव मयंक सिंघल एवं कोषाध्यक्ष रूशिल बंसल मौजूद रहे।