
भारत में फ्रांस के राजदूत महामहिम इमैनुएल लेनिन और उनकी टीम ने आज अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का दौरा किया। फ्रांस के राजदूत और उनकी टीम के सदस्यों का स्वागत एएमयू के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने अपने कार्यालय में किया।कुलपति और फ्रांस के राजदूत ने फ्रांसीसी विश्वविद्यालयों और एएमयू के बीच सहयोग को बढ़ावा देने पर चर्चा की। कुलपति ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अंतः विषय शिक्षा के साथ उच्च गुणवत्ता वाला विश्वविद्यालय है उन्होंने कहा कि एएमयू फ्रांस समेत अन्य विश्वविद्यालयों के साथ सहयोग की सभी संभावनाएं तलाशेगा। फ्रांसीसी प्रतिनिधिमंडल ने एएमयू में छात्रों के बीच फ्रेंच भाषा को बढ़ावा देने पर चर्चा की।एएमयू के प्रो-वाइस चांसलर प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज, रजिस्ट्रार मोहम्मद इमरान (आईपीएस), डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर अब्दुल अलीम, प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली, फैकल्टी ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के डीन प्रोफेसर जावेद इकबाल और सावन कुमार सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर फ्रेंच भाषा अनुभाग, विदेशी भाषा विभाग, एएमयू विशेष रूप से उपस्थित रहे।फ्रांसीसी राजदूत के साथ सुश्री अमल बिन हागोग, राजनीतिक परामर्शदाता, डॉ. फैबियन चरॉक्स, विज्ञान और उच्च शिक्षा अताशे, सुश्री लेय पॉल, परियोजना प्रबंधक और जितेन्द्र सिंह, शैक्षिक सहयोग के उप सहचारी ने विदेशी भाषा विभाग का दौरा किया।कार्यक्रम में विदेशी भाषा विभाग के डॉ. मुराद अहमद खान, उदय सिंह कंवर, सोहेल, यासिर, अब्दुल रहमान अंसारी व अन्य शिक्षकों ने भाग लिया।कार्यक्रम का संचालन सावन कुमार सिंह ने किया।फ्रांसीसी राजदूत लेनिन ने एएमयू के संस्थापक सर सैयद अहमद खान की कब्र पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और विश्वविद्यालय मस्जिद, स्ट्रेची हॉल और मौलाना आजाद पुस्तकालय का दौरा किया।