Spread the love

लॉर्ड बुद्धा एजुकेशनल सोसायटी द्वारा एक कैडर कैंप का आयोजन गांव नगला जार विधानसभा इगलास में किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सोसाइटी के राष्ट्रीय प्रबंधक ज्ञान सिंह उपस्थित हुए तथा अध्यक्षता गांव निवासी पूर्व प्रधान लोकमन ने की एवं संचालन कोषाध्यक्ष यशवीर सिंह ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश महासचिव एडवोकेट डीके गौतम एवं मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश मौर्य द्वारा तथागत गौतमबुद्ध एवं बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई ।मुख्य अतिथि ज्ञान सिंह ने उपस्थित लोगो को समाज में फैली कुरीतियों के बारे में विस्तार से बताया तथा सभी से आग्रह किया के अपने जीवन में फैले पाखंडवाद को दूर कर बच्चों की शिक्षा पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दें। जिला अध्यक्ष रंजीत बौद्ध ने एलबीइएस के बिना खर्चा मिशन चर्चा के मिशन के बारे में लोगों को विस्तार पूर्वक बताया । जिला प्रभारी विशाखा गौतमी ने बताया कि कैसे महिलाएं पढ़ी-लिखी होगी तो वह तीन पीढियां को पढ़ा लिखा बना सकती हैं ।मंडल सचिव डूंगर सिंह ने उपस्थित लोगों को बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर के संघर्षों को विस्तार से बताया। कार्यक्रम का आयोजन गौतम सिंह एवं उनकी टीम ने किया । इस दौरान मौहर प्रधान, विजेंद्र सिंह, कमल सिंह, ओम प्रकाश सिंह, बनवारी लाल वाल्मीकि, मोहन सिंह, धर्मपाल, मिश्रीलाल, मोहर सिंह, जय सिंह आदि मोजूद रहे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *