टप्पल थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड पर मंगलवार रात बदमाशों ने युवक के पेट में गोली मार दी। इसके बाद मोबाइल व कार को लूटकर फरार हो गए।
गांव कृपालपुर निवासी दिनेश पुत्र बलवीर मंगलवार देर शाम अपनी दुकान को बंद करके बेटे क्रांति के साथ कार से यमुना एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड किनारे से अपने गांव जा रहे थे। इस दौरान सर्विस रोड पर पुलिया के पास एक बाइक पर सवार चार बदमाशों ने हथियारों के बल पर कार को रुकवाना चाहा, लेकिन दिनेश द्वारा कार न रोकने पर कार को ओवरटेक करते हुए आगे बाइक लगा दी। बाइक सवारों ने दिनेश से हाथापाई करते हुए गोली चला दी। गोली दिनेश के पेट में लगी। दिनेश का बेटा क्रांति अपनी जान बचाकर खेतों की तरफ भाग गया। ा बाइक सवार बदमाश मोबाइल व कार को लेकर भाग गए। बेटे ने परिजनों को घटना के संबंध में सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन घायल दिनेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया। लेकिन परिजन नोएडा के हॉस्पिटल ले गए।