Spread the love

यूपी में बारिश और तेज हवाओं से मौसम में बदलाव हुआ | हाल के दिनों में पड़ रही गर्मी से भी राहत मिली है ,मौसम विभाग में 3 दिनों तक हल्की बारिश और ओले की संभावना बताई गई है |

आजकल मौसम का मिजाज फिर बदला है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड समेत देश के विभिन्न भागों में गरज के साथ हल्की बारिश हुई। यूपी में झांसी समेत कई जिलों में ओलावृष्टि भी हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिन तक देश के अधिकतर भागों में हल्की बारिश के साथ आंधी व ओलावृष्टि के आसार हैं।

बारिश के साथ तेज हवाएं चली, जिससे फसलों को नुकसान हुआ है। गेहूं की फसल गिर गई है तो वहीं सरसों की फलियां टूट गईं। उधर आलू को वैसे तो कोई नुकसान नहीं हुआ पर इससे आलू की खोदाई अवश्य प्रभावित हुई। मौसम विभाग आगे भी बारिश और तेज हवा चलने की आशंका जता रहा है। खास तौर से 20 व 21 मार्च को तेज बारिश होने की बात कही जा रही है। किसानों के लिए अगला एक सप्ताह भी संकट भरा रहने वाला है।

बदलते मौसम में सर्दी भी महसूस की गई। गरज-तड़क की बारिश में बिजली कड़कने की आवाज भी रह-रहकर सुनाई देती रही। सुबह सात बजे तक हुई बारिश के बाद मौसम धीरे-धीरे साफ होने लगा और दस बजे तक तेज धूप निकल आई है। इसका असर यह हुआ कि शुक्रवार को अधिकतम तापमान गुरुवार के मुकाबले लगभग एक डिग्री बढ़कर 28 डिग्री सेल्सियस हो गया।

डिसक्लेमर-दिए गए लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है, विभिन्न माध्यमों/पंचांग/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *