Spread the love
बम बोले बम भोले भजन पर झूमे रॉक्स क्लब के सदस्य
बम बोले बम भोले भजन पर झूमे रॉक्स क्लब के सदस्य

 

रॉक्स कपल क्लब द्वारा सावन के पवित्र महीने की शुरुआत महादेव बाबा की आराधना के साथ हुई । रॉक्स कपल क्लब द्वारा एक विशाल कार्यक्रम रामघाट रोड स्थित एक होटल में आयोजित किया । जिसमें महाकाल बाबा का विशाल स्वरूप सजाया गया और सभी सदस्य महाकाल बाबा के विशाल स्वरूप को देखकर बाबा की भक्ति में लीन हो गए और बम बोले बम भोले भजन पर झूमते नजर आए। उसके उपरांत रॉक्स क्लब के सदस्य डॉ मुकेश की गुड़िया सिद्धि वार्ष्णेय ने महादेव बाबा के स्वरूप में आकर पूरे प्रांगण को भोलेमय बना दिया और अंत में महाकाल बाबा की भव्य महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक विजय कांत वार्ष्णेय, हिमांशु रॉकस्टार, अमित गुप्ता कोनार्क, एडवोकेट मनोज कुमार वार्ष्णेय, विवेक गुप्ता गौरव शर्मा, मोहित अरोरा, कमल गुप्ता बाबा, हर्षिल अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, मुकेश वार्ष्णेय, अंकित अग्रवाल, अंकित जैन, हेमंत वार्ष्णेय, पीयूष गुप्ता, गोपाल महेश्वरी, अर्चित अग्रवाल, डॉ अंशुल गुप्ता एवम मातृ शक्ति निशा वार्ष्णेय, नेहा वार्ष्णेय, दीपिका वार्ष्णेय, श्वेता वार्ष्णेय, सुरभि अरोरा, रश्मि शर्मा, मीनाक्षी वार्ष्णेय, तान्या मित्तल, श्वेता गुप्ता, उर्वशी अग्रवाल, नूपुर माहेश्वरी, सोनम अग्रवाल, मोना वार्ष्णेय, मधु वार्ष्णेय, ननिशु गुप्ता, रितिका जैन, श्रुति शर्मा, ज्योति वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *