बहुजन समाज पार्टी की मण्डलीय बैठक में शामिल होने अलीगढ आए मुख्य कोर्डिनेटर अलीगढ आगरा बरेली मंडल सांसद नगीना ग्रीश चंद्र जाटव पूर्व सांसद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बाबू मुनकाद अली सहाब का बहुजन समाज पार्टी के महापौर प्रत्याशी सलमान शाहिद के आवास पर बाबा सहाब भीम राव अम्बेडकर सहाब की प्रतिमा देकर स्वागत किया इस अवसर पर सभी नेताओं ने मिशन 2024 को लेकर चर्चा की। मायावती को देश का प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर कॉर्डिंनेटर सूरज सिंह,जिलाअध्यक्ष मुकेश चंद्रा,अशोक सिंह,सुरेश गौतम,गजराज विमल, विजेंद्र विक्रम, गजराज सिंह विमल,आदि लोग उपस्थित रहे।