Spread the love महानगर क्षेत्र के एडीए स्वर्ण जयंती नगर स्थित दुर्गा मां के मंदिर पर विशाल भंडारे में बहुजन समाज पार्टी के पूर्व महापौर प्रत्याशी सलमान शाहिद शामिल हुए एवं सलमान शाहिद द्वारा सम्मानित लोगों को प्रसाद वितरित किया गया और कहा कि शनिवार या अन्य दिनों में होने वाले भंडारे जो भगवान या माता रानी के नाम से होते हैं ये ईश्वरीय कार्य से प्रभु बहुत देता है हम सबको इस तरह के ईश्वरीय कार्य करते रहना चाहिए।इस अवसर पर को साथ में रहे छोटे भाई और लोकप्रिय नेता समाजसेवी राकेश बघेल और उनकी टीम का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया। Post navigation नगर निगम चुनाव:उगेगा सूरज या दौडेगी मोटर साइकिल-पानी से बचाएगा छाता या धुमायेगी कार प्रतियोगिता में सफल छात्राओं में टेबलेट वितरित