Spread the love

अलीगढ़: थाना बरला इलाके में एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवार युवक के साथ टक्कर मारे जाने पर दबंग राहगीरों द्वारा लात-घूसों और चमड़े की चमकदार बेल्टों से बेरहमी के साथ पिटाई किए जाने का मामला आया है। जमकर पिटाई करने के बाद दबंग राहगीर उसको मरण अवस्था में खून से लथपथ कर सड़क पर छोड़कर मौके से फरार हो गए।जबकि घायल युवक के खून से सड़क लाल हो गई।लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़े बाइक सवार युवक को देख स्थानीय लोगों का जमावड़ा घटनास्थल पर लग गया ओर सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जमीन पर खून से लथपथ पड़े युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला थाना बरला इलाके के बरला मोड़ को बताया जा रहा है।

वही एक्सीडेंट के इस पूरे मामले पर थाना बरला क्षेत्र के गांव हरेरा निवासी प्रेमपाल सिंह की माने तो वह बाइक पर सवार होकर अपने एक साथी के साथ बरला मोड़ की तरफ जा रहा था। तभी उनकी बाइक सड़क किनारे पैदल जा रहे राहगीरों से टकरा गई ओर बाइक की टक्कर लगते ही राहगीर सहित बाइक सवार बाइक से नीचे गिर गए।आरोप है कि बाइक की टक्कर लगने चलते उक्त दबंग राहगीर लोगों ने बाइक की टक्कर मारे जाने का विरोध किया और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। जिसके बाद उक्त दबंग राहगीरों ने उन दोनों बाइक सवार के साथ बेरहमी के साथ पिटाई करते हुए लात,घूसों ओर बेल्टों से जमकर पिटाई की गई।दबंग द्वारा की जा रही पिटाई के दौरान उसका साथी बेहोश होते हुए खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। जिसके बाद भी जमीन पर पड़े युवक के साथ बेरहमी के साथ उसके शरीर पर लात, घूसों और चमड़े की बेल्ट की बौछार की गई। जिसके बाद पिटाई कर उक्त दबंग स्थानीय लोगों को मौके पर आता देख फरार हो गए। एक्सीडेंट के दौरान लोगों द्वारा बाइक सवार की जा रही पिटाई को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। तो देखा एक युवक खून से लथपथ जमीन पर मरण हालत में पड़ा हुआ था। जिसकी सूचना फोन कर लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जमीन पर खून से लथपथ मरन हालत में पड़े युवक को आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *