
अलीगढ टप्पल क्षेत्र के अंतर्गत यमुना नदी के द्वारा कई निकटवर्ती गांव को अपनी आगोश ले लिया है। इसी श्रृंखला में रोबिन हुड आर्मी अलीगढ़ ने ग्राउंड स्तर पर कार्य करते हुए ग्रामीणों को खुशियों की पोटली दाल, चावल, आटा, नमक, बिस्कुट, सोयाबीन की बडी खाद्य सामग्री की किट बनाकर ग्रामीणों को वितरित की। इस खाद्य सामग्री को पाकर गांववासियों में खुशियां लाने का प्रयास किया अन्न दान महादान इस को संज्ञान में लेते हुए डीएस बाल मंदिर के बच्चों एवं स्टॉफ के सहयोग से ही आपदा प्रभावित महाराज गढ़ गाँव में खुशियों की पोटली रोबिन हुड आर्मी यही कार्य 4 अगस्त से 15 अगस्त तक मिशन स्वदेश के अंतर्गत चालू रखेगी। इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका मनोज अलीगढ़ी, बिट्टू भईया,भरत शर्मा, प्रांजल, अश्नीत सिंह एंड ज्योति शर्मा का विशेष सहयोग रहा।