अमरनाथ सेवा मंडल की ओर से हर साल की तरह इस साल भी लगभग 20 टन सामग्री दो ट्रकों में भरकर रवाना कर दी गई है।इस दौरान मंडल के अध्यक्ष मुकेश शिवम औऱ उपाध्यक्ष पंकज वार्ष्णेय ने बताया कि करनाल से आये राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय सिंगला ने माँ चामुंडा के मंदिर पर पूजा करके और नारियल चढ़ाकर बाबा अमरनाथ जी के दो ट्रक भंडारे के सुपुर्द किया। सेवादारों ने बताया कि ये सामग्री सुबह दस बजे अशोक नगर पार्क से गूलर रोड,मसूदबाद चौराहा,रघुवीर पुरी,सराय हकीम,महावीर गंज,बड़ा बाजार,मदार गेट होते हुए मां चामुंडा मंदिर पर पहुंची जहां रोहतास वार्ष्णेय ने हरी झंडी दिखाई और सभी सेवादारों ने भोले के भजनों पर डांस किया।खास बात ये है कि बीस टन सामग्री बाबा श्री अमरनाथ गुफा पर करनाल वालों की धर्मशाला में 60 दिन तक यात्रा में आये भक्तों को प्रसाद के रूप मे भंडारे का काम करेगी जबकि यह दान अलीगढ़ के दानदाताओं के द्वारा सामग्री एकत्रित करके सभी सेवादारों के जरिए भेजी जाती है।वहीं आज भ्रमण में दीपक वारदाना,गणेश वार्ष्णेय,सुनील राजदरवार,संजय प्रकाश,रंजीत शर्मा, विपिन गुप्ता,श्यामबाबू गुप्ता,मनोज गुप्ता औऱ प्रतीक गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।इसके अलावा जो सेवादार वहां यात्रा के अंत तक रहेंगे उन सेवादारों में ट्रकों के साथ राजेन्द्र चाचा,दीपू सक्सेना,आलोक भोला औऱ भारत सहित पांच सेवादार भंडारे के साथ अलीगढ़ से गए हैं।