कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जनपद अलीगढ में संचालित जन शिक्षण संस्थान अलीगढ द्वारा वार्षिक कार्य योजना 22-23 के अंतर्गत बरौला जाफराबाद प्रशिक्षण केन्द्र पर डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती के सुअवसर पर सिलाई – कटाई के 40 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोकप्रकाश सिंह टुबल ऑपरेटर व् मनवीर सिंह सेल्स मेनेजर एच डी एफ सी बैंक अलीगढ की उपस्थिति में किया गया ।कार्यक्रम में 35 लाभार्थी उपस्थिति रहे व् संस्थान द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके लाभार्थियों से सफलता की कहानी का फीड बेक लिया गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ने नारी पर सशक्तिकरण पर लाभार्थियों को बताया व् आत्मनिर्भर बनने को बल दिया। कार्यक्रम उपस्थिति लाभार्थियों ने बताया कि वह इस कोर्स को सिख कर घर पर सूट , ब्लाउज , पेटीकोट सिलकर महीने में 4-5 हजार कमा लेते हैं | संस्थान के निदेशक द्वारा कार्क्रम में उपस्थिति लाभार्थियों को बताया कि आप सभी 10-10 महिलाओं का स्वयं सहायता समूह खोलें और बैंक द्वारा वित्तीय सहायता लेकर अपने व्यवसाय को मिलकर आगे बढ़ाएं सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा मिले | इस कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक जयपाल सिंह , सहायक कार्यक्रम अधिकारी मीनाक्षी यादव , लेखाधिकारी हिमांशु कश्यप व् अनुदेशिका विमलेश चौहान प्रतिनिधि आदि मौहुद रहे ।