लॉर्ड बुद्धा एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा शैक्षिक एवं सामाजिक परिर्वतन के तहत, बिना खर्चा बहुजन मिशन चर्चा का आयोजन ग्राम भीमपुर (इब्राहिमपुर), गोंडा रोड़ अलीगढ़ में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता धम्म गुरू भंते ने की तथा संचालन यशवीर सिंह ने किया।
मुख्यअतिथि के रूप में पूरन सिंह (अध्यक्ष ) रहे । जिन्होने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि भारत में सदियों अभिसिप्त मानवता को मनुवादी व्यवस्था से आजाद कराया, वे एक ऐसा व्यक्तित्व थे । अशिक्षा को सामाजिक गुलामी का कारण बताया । जिसके कारण बहुजन समाज हजारों सालों से गुलामी की जिन्दगी जी रहा था । उन्होने समाज को गुलामी से आजाद कराने के लिए तीन मूल मन्त्र दिए । शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो। विशिष्ट अतिथि वीरपाल सिंह माहौर ने बाबा साहब के जीवन संघर्ष उनके त्याग और बलिदान तथा सामाजिक परिवर्तन के लिए किए गए अतुलनीय योगदान पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता दिनेश कुमार गौतम एडवोकेट ने कहा कि अगर हम वास्तव में तथागत बुद्ध की विचारधारा को समाज में स्थापित करना चाहते हैं तो उनके अधूरे कारवां को पूरा करने के लिए, उनके बताये गये मार्ग पर चलने की आवश्कता है। कार्यकम के सफल आयोजन के लिए विशाल कुमार, मुनेश कुमार, देवेंद्र गौतम, धर्मेंद्र गौतम, अंकुश कुमार के साथ साथ समस्त ग्रामवासी तथा क्षेत्रीय जनता का सराहनीय सहयोग रहा।