लॉर्ड बुद्धा एजुकेशनल सोसायटी द्वारा बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा जी का 103वां जन्मदिवस अलीगढ़ जिले के गांव ममोता में उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके विचारों पर चर्चा की गई।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव एडवोकेट डी. के. गौतम एवं विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष चंद्र प्रकाश द्वारा बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।मुख्य अतिथि एडवोकेट दिनेश कुमार गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा एक महान राजनीतिक, क्रांतिकारी एवं दूरदर्शी नेता थे, जिन्होंने समाज के शोषित वर्ग के अधिकारों के लिए संघर्ष किया।विशिष्ट अतिथि चंद्र प्रकाश मौर्य ने कहा कि बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा ने अपने जीवन को शोषित समाज के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। उनके विचार आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं।मुख्य वक्ता मंडल प्रभारी डी. एल. गौतम ने बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने समाज सुधार और समानता की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं, जिला सचिव संतोष गौतम ने कहा कि बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा ने रूढ़िवादी एवं जातिवादी व्यवस्था के विरुद्ध संघर्ष किया और समाज में नई चेतना जगाई।कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव निवासी महेंद्र पाल सिंह ने की, जबकि संचालन जिले के जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह बौद्ध ने किया।इस अवसर पर कार्यक्रम के सफल आयोजन में एडवोकेट अजय कुमार एवं उनकी टीम के सदस्य उमरानी, विनेश कुमार, आर. एस. गौतम, अनिल कुमार, नेहा सिंह, किशन प्यारी, ओम प्रकाश, शालू, जितेंद्र कुमार, सिमरन आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।गांववासियों ने सभी वक्ताओं के विचारों को ध्यानपूर्वक सुना और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।