Spread the love
बारहसैनी कॉलिज सोसाइटी द्वारा सन् 1947 से लगातार शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान दे रही है और लाखों छात्र सोसाइटी द्वारा संचालित श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय, अलीगढ़ से अपनी उच्च शिक्षा पूर्ण कर चुके हैं। शिक्षा के क्षेत्र में श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय, अलीगढ़ का नाम बहुत उच्च स्थान पर है। प्रेस को सम्बोधित करते हुए सोसाइटी के अध्यक्ष सीए अतुल कुमार गुप्ता ने बताया कि अभी तक श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय, अलीगढ़ में स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रम ही बारहसैनी कॉलिज सोसाइटी, अलीगढ़ के क्षेत्र में अपना योगदान दे रही थी परन्तु अब प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में भी अपना योगदान प्रदान करने जा रही है। सचिव सीए गौरव वार्ष्णेय ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए अवगत कराया कि बारहसैनी कॉलिज सोसाइटी अलीगढ़ निरन्तर शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही है। इसी कड़ी में शीघ्र ही श्री वार्ष्णेय बाल विद्यालय जोकि नर्सरी से कक्षा पांच तक प्रथम चरण में शुरू किया जा रहा है। यह बाल विद्यालय सीबीएससी से मान्यता प्राप्त कर 2024 से शिक्षण कार्य शुरू कर दिया जायेगा। इसका निर्माण कार्य समाज के सहयोग से किया जायेगा। दिनांक 18 अप्रैल, 2023 को प्रातः 08.00 बजे श्री वार्ष्णेय बाल विद्यालय का भूमि पूजन श्री वार्ष्णेय महाविद्यलाय के खेल मैदान के बराबर खाली पड़े स्थान पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस विद्यालय में बच्चों के लिए कम्प्यूटर लैब, खेल मैदान, खेलने का सामान तथा आधुनिक सुख सुविधायें होंगी। समस्त कक्षायें एअरकूल्ड होंगी । यह हमारे समाज की धरोहर है समाज के प्रयासों से समाज के लोगों द्वारा समाज के लिए समर्पित रहेगा। जिसमें बच्चों को बहुत कम शुल्क में आधुनिक शिक्षा प्रदान की जायेगी। वर्तमान में यह विद्यालय नर्सरी से कक्षा पांच तक रहेगा आगे इसका विस्तार कक्षा आठ और उसके बाद – कक्षा-12 तक करने का प्रयास किया जायेगा । प्रेस वार्ता में प्रबन्ध समिति के समस्त सदस्यगण एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *