भारत विकास परिषद वैभव शाखा अलीगढ़ का पाँच दिवसीय ‘‘बाल संस्कार शिविर’’ हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज, जी.टी. रोड, अलीगढ़ पर तृतीय दिवस का आयोजन किया गया। अर्चना माहेश्वरी, अलका साइन्टिफिक, सीमा वैभव, रूचि वार्ष्णेय, नीलिमा जोशी, नेहा वार्ष्णेय, निशा वार्ष्णेय, वर्षा वार्ष्णेय आदि मातृशक्तियों ने संयुक्त रूप से भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्जलन कर शुभारंभ किया। शिविर में भाग ले रहे बच्चों से योगा कराया गया तथा ड्राइंग शीट एवं फ्लोवर पॉट पर चित्रकारी कराई गई, जिसमें बच्चों द्वारा मनमोहक चित्रकारी का प्रस्तुतिकरण किया। शिविर में बच्चों को संस्कारों से सम्बन्धित जानकारी रूचि गोटेवाल द्वारा दी गई। साथ ही बड़े हर्ष का विषय रहा शिविर में आए बच्चे मिवान का भी जन्मदिन उत्साही बच्चों ने मनाया और सब शाखा के पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अमित नवमान, हिमांशु गुप्ता, रोहित पीतल संयुक्त सचिव, मीडिया प्रभारी आशीष वार्ष्णेय एवं अभिषेक वार्ष्णेय आई0टी0 प्रभारी द्वारा शिविर में आये गये बच्चों को जूस एवं स्वल्पाहार वितरित किया गया। अन्त में समस्त अतिथियों, सदस्यों एवं बच्चों द्वारा राष्ट्रीय गान गाकर आज के शिविर का समापन किया। तृतीय दिवस शिविर में शाखा के संस्थापक अध्यक्ष संजीव वार्ष्णेय वैभव, मार्गदर्शक गोल्डी वर्मा, संदीप नक्षत्र, गौरव गुप्ता एल्ड्रोप, एड0 मनोज वार्ष्णेय अंकित वार्ष्णेय, अजय अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।