Spread the love खिरनी गेट स्थित लख्मीचंद पांड्या खंडेलवाल दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट परिसर विद्यासागर बाल संस्कार केंद्र के तत्वाधान मे 15 दिवसीय बाल संस्कार शिविर का प्रारम्भ किया गया। इस शिविर में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को जैन धर्म से संस्कारित कर जैन धर्म के बारे में समस्त जानकारियां दी गई। मंदिर के ट्रस्टी प्रधुम्न कुमार जैन ने बताया कि बच्चों को शिक्षा के साथ जैन संस्कार के बीज भी रोपण हो करने चाहिए, शिक्षा के साथ जैन धार्मिक संस्कार जीवन में बहुत जरूरी है। बच्चे अपने संस्कार भुलाते जा रहे है। बच्चों को संस्कार और संस्कृति की सही दिशा समाज के धार्मिक शिविरों के माध्यम से मिलती है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेश कुमार जैन ने कहा कि बालक-बालिकाओं को संस्कारो का शंखनाद कर नैतिक और धार्मिक बनाने की प्रेरणा बहुत जरूरी है। बालक बालिकाओं को उत्तम जीवन शैली अपनाने का संकल्प दिलवाया, प्रतिदिन मंदिर जाकर भगवान के दर्शन अभिषेक पूजा करें, टीवी देखते हुए भोजन न करने, फास्ट फूड खाने से बचें व अपने माता पिता की आज्ञा का पालन करते हुए प्रातःकाल उनके चरण छुए व समाज के हित में कार्य करने के लिए संकल्पित हो। भारतीय संस्कृति के अनुरूप जीवन जिया जाये इससे आप सब को पूण्य की प्राप्ति होगी व अच्छी पढ़ाई कर के अपने माता पिता,समाज व देश का नाम रोशन करोगे। शिविर मे बच्चों को रजनी जैन ,शीला जैन ,मीनू जैन ,मधु जैन शिक्षित कर रही है। इस शिविर में आशा रानी जैन, पांड्या परिवार निवासी इंदौर, न्यूयॉर्क की ओर से सभी बच्चों को धार्मिक शिक्षण सामग्री किट का वितरण किया गया। इस मौके पर विनोद कुमार जैन ,मयंक जैन ,प्रकाश कुमार जैन , प्रदीप जैन ,राजकुमार जैन ,हरिकांत जैन,पूर्वी जैन ,मोना जैन उपस्थित रहे। Post navigation सर्व ब्राह्मण महासभा का अनूठा प्रयास, मोबाइल प्याऊ के जरिए राहगीरों को देंगे शीतल जल महानगर अध्यक्ष सतीश माहेश्वरी ने चीफ इंजीनियर को पत्र लिखकर बिजली संकट को दूर करने की रखी मांग