उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रिजेंटेटिव्स एसोशिएशन की अलीगढ़ इकाई के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एक एसीएम सौंपा. जिसमें बिक्री संवर्धन कर्मचारियों की मांगे रखी. जैसे, चार श्रम संहिताओं को निरस्त करें और बिक्री संवर्धन कर्मचारी (सेवा की शर्तें) अधिनियम, 1976 सहित मौजूदा श्रम कानूनों को जारी रखें। सेल्स प्रमोशन कर्मचारियों की निश्चित अवधी रोजगार (Fixed Term Employment) पर नियुक्ति की अनुमति न दें। सुनिश्चित करें कि नियोक्ताओं द्वारा सेल्स प्रमोशन कर्मचारियों की कोई छंटनी, स्थानांतरण आदि न किया जाए। आवश्यक कदम उठाएं ताकि नियोक्ता सेल्स प्रमोशन कर्मचारियों को नौकरी से न निकालें। इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के माध्यम से निगरानी, ट्रैकिंग और गोपनीयता में घुसपैठ को रोकें। सभी सेल्स प्रमोशन कर्मचारियों को समय पर वेतन का पूरा भुगतान करें। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बजट आवंटन बढ़ाया जाए आदि मांग की. ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष इमरान अज़हर, सचिव वीरेंद्र धूसिया, कोषाध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह, पूर्व सचिव राजकुमार शर्मा, पूर्व कोषाध्यक्ष शहनोज़ अहमद, सह सचिव विनोद कुमार गौतम, आशीष माहेश्वारी, लोकेश राठौर, राज्य कमेटी सदस्य बलवीर सिंह, मो० इमरान, फरहान सलीम, नाज़िम खान, मोहित शर्मा, विवेक कुमार आदि दवा प्रतिनिधि साथी शामिल रहे।