अलीगढ़ में क्वार्सी क्षेत्र की निधिवन कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाले बिजली विभाग के जेई ने आज फांसी लगाकर जान दे दी। जेई जलाली केंद्र पर तैनात था। परिवार वालों ने विभाग के अधिकारी पर अनावश्यक रूप से मीटिंग में डांटने फटकार ने सहित दबाव बनाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।मूलरूप से मथुरा के थाना सुरीर इलाके के बदन बारा के रहने वाले 45 वर्षीय बनवारी लाल हरदुआगंज के जलाली केंद्र पर जेई के पद पर तैनात थे। वह निधिवन कॉलोनी, क्वार्सी में प्रेमपाल के मकान में किराए पर रहते थे। आज सुबह हर रोज की तरह कार्यालय गए। बनवारी लाल के साले राकेश के मुताबिक विभाग के उच्चाधिकारी द्वारा मीटिंग ली गई। इसमें बनवारी लाल को अनावश्यक रूप से डांट फटकार लगाई गई। इससे वह तनाव में आ गए और घर पर जाकर उन्होंने खुद को फंदे पर लटका लिया। मकान मालिक प्रेमपाल द्वारा उनके सुसाइड करने की जानकारी दी। प्रभारी इंस्पेक्टर क्वार्सी केपी सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है।