दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में भ्रष्टाचार की तस्वीर फिर उजागर हुई है। सासनीगेट क्षेत्र के भुजपुरा बिजलीघर में तैनात जेई प्रशांत आर्या और उनके साथियों पर कारोबारी चमन से 50 हजार रुपये रिश्वत मांगने और न देने पर कनेक्शन काटने का आरोप है। चमन ने बताया कि पहले ही 10 किलोवाट के दो संयोजन के नाम पर 2.5 लाख की रिश्वत ली जा चुकी है। अब ओवरलोडिंग और मिक्सिंग के नाम पर फिर मांग की गई। शिकायत विभागीय अधिकारियों को भेज दी गई है। इस मामले ने विभागीय लापरवाही और भ्रष्टाचार की जड़ें उजागर कर दी हैं। जनता अब सोशल मीडिया और शिकायत पोर्टलों के जरिए आवाज़ उठा रही है।