विवेकानंद कॉलेज ऑफ लॉ के प्रधानाचार्य को बीए,एलएलबी द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं ने पुन मूल्यांकन कराने के लिए ज्ञापन सौंपा। सपा छात्र सभा के छात्र नेता मौ मोहसिन मेवाती ने बताया कि आगरा विश्वविद्यालय ने हाल ही में बीए एलएलबी और एलएलबी का परिणाम घोषित किया था जिसमें गलत मूल्यांकन किया गया है गलत मूल्यांकन में परिणाम घोषित कर दिया है हमारी मांग है कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सही करें। परीक्षार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ करने का खेल-खेलते हुये अनियमित्तायें की गयी है, विश्वविद्यालय द्वारा की गयी अनियमित्ताओं के कारण परीक्षार्थियों का अत्यधिक मानसिक पीढ़ा का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि प्रधानाचार्य द्वारा आश्वासन दिया गया है कि विश्वविद्यालय को जल्दी समस्या से अवगत कराया जाएगा और इस मौके पर विवेकानंद कॉलेज के छात्र मौ. मोहसिन मेवाती, अमजद सैफी,निधि चौहान ,काव्य माहौर संभल जावेद, संबूल, जावेद इमरान, राजपूत, राजकुमार शर्मा, आरिफ, रवि तस्लीम इकराम ,कुलदीप कुमार आदि लोग मौजूद रहे