डॉ एस के गौड़ की अध्यक्षता में देह दान कर्त्तव्य संस्था को इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ सोशल ऐक्टिविस्ट में राष्ट्रीय फाउंडेशन ट्रस्ट एंड कम्यूनिटी वेल्फेयर सोसाइटी ट्रस्ट, बीकानेर द्वारा नेत्र/देह दान करने व उसके प्रति जागरूकता पैदा करने हेतु शील्ड/प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। डॉ गौड़ ने देश/विदेश आए अनेकों लोगों को संस्था के फ़ोल्डर व आई कार्ड वितरित कर देह/नेत्रदान के बारे में पूरी जानकारियों से सरल भाषा में समझाया। ज्यादातर लोगों को जानकारी नहीं। अधिकतर लोगों ने इसे सराहनीय व मानवीय कार्य बताते हुए सहयोगी बनने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर डॉ डी के वर्मा (मीडिया प्रभारी) ने लोगों से कहा कि दुनिया छोड़ने से पहले ऐसा कर जाएं कि लोग याद करें। रमा गौड़ (सदस्य) भी सहयोगी बनी।