पर्यावरण माह के अंतर्गत बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन थीम को ध्यान में रखते हुए ग्रीनसेल मोबिलिटी ( अलीगढ़ इलेक्ट्रिक बस डिपो) एवं सामाजिक संस्था उड़ान सोसाइटी अलीगढ़ की ओर से अलीगढ़ स्थित गांधी पार्क पर सफाई का विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान ग्रीनसेल मोबिलिटी के ईएचएस मैनेजर अंबिकेश पाण्डेय,डिपो मैनेजर सौरभ वत्स, मेंटिनेंस मैनेजर अनुज कुमार के नेतृत्व में चलाया गया। जिसके अंतर्गत गांधी पार्क पर सफाई अभियान चलाकर प्लास्टिक कूड़ा आदि एकत्र करके उन्हें बैग में भरते हुए उन्हें समुचित स्थान पर निस्तारण के लिए भेजा गया। इस अवसर पर उपस्थित जनता को बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन विषय पर अवगत कराया गया। वहा उपस्थित सभी को प्लास्टिक के उपयोग को कम करने तथा कचरे का श्रेणी के अनुसार पृथक करके समुचित निस्तारण करने के लिए प्रेरीत किया गया। इस अवसर पर डिपो की तरफ से सूरज,निकेश,मेघा,राहुल तथा उड़ान सोसाइटी से नासीर अली खान ,राम सिंह,मंजू सिंह,सीमा भारती, हिमांशु तिवारी व आदर्श यादव व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।