जिला कमिश्नर स्काउट अंबुज जैन, प्रधानाचार्य/केंद्र व्यस्थापक बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज, अलीगढ़ के अनुसार बी०एस०जी० ज्ञान प्रतियोगिता 2022-23 परीक्षा केंद्र बाबूलाल जैन इंटर कालेज अलीगढ़ में संपन्न हुई। जिसमें जनपद के विभिन्न स्कूल व कॉलेजों के 89 स्काउट, 33 गाइड व 9 रोवर्स, 53 रेंजर्स इस प्रकार कुल 184 प्रतिभागियों ने परीक्षा दी। परीक्षा में कुल 35 बच्चें अनुपस्थित रहे। जिला कमिश्नर स्काउट अंबुज जैन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्काउट, गाइड, रोवर्स, रेंजर्स वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यार्थी प्रदेश स्तर पर होने वाली बी०एस०जी० ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लेंगे तथा उन्हें जिला स्तर पर भी सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता के दौरान सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त अलीगढ़ मंडल नेहा कटारिया पर्यवेक्षक के तौर पर उपस्थित रही। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में डीओसी स्काउट जफरुद्दीन अहमद, डीटीसी स्काउट कुलदीप सक्सेना, डीओसी गाइड डॉ० शुभिका, डीटीसी गाइड ज्योति भार्गव, जिला कार्यालय प्रभारी संजीव शर्मा, जिला समन्वयक आई.टी. / अध्यक्ष जिला युवा समिति शशांक चौरसिया, सहायक समन्वयक आई.टी. / सचिव जिला युवा समिति राहुल भाटी आदि की देख रेख में प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस दौरान पूर्व एएसओसी अलीगढ़ राकेश सैनी, प्रो० सीमा बंसल, ईश्वर वत्स, डॉ० रामजियावान वर्मा, दयाशंकर पाल, विनोद शर्मा आदि उपस्थित रहे।