Spread the love हरियाणा के नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति दुर्गावाहिनी की तरफ से निकाली जा रही बृजमंडल यात्रा के दौरान बवाल हो गया। यह यात्रा नूंह के नल्हड़ शिव मंदिर से फिरोजपुर-झिरका की तरफ रवाना हुई थी। जैसे ही यात्रा तिरंगा पार्क के पास पहुंची, वहां एक समूह के लोग पहले से जमा थे। दोनों पक्ष के आमने-सामने आते ही उनमें तकरार हो गई। देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया। इसकी वजह से पूरे इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया। पथराव के बाद नूंह में होडल चौक बाईपास और आसपास के इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। यहां कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। पथराव में कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं। नाजुक हालात को देखते हुए रेवाड़ी, पलवल और आसपास के दूसरे जिलों से अतिरिक्त पुलिस फोर्स नूंह बुला ली गई है। पुलिस के अलावा नूंह जिला प्रशासन के आलाधिकारी स्थिति को कंट्रोल करने मं लगे हुए हैं। Post navigation श्रीमद् भागवदसाई महाकाव्य का हुआ विमोचन नन्द के आनन्द भयो जय कन्हैया लाल की