Spread the love

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत विभिन्न आयु वर्ग की बच्चियों एवं महिलाओं की खेल प्रतियोगिताओं का महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग अलीगढ़ द्वारा 6 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।समापन समारोह के दौरान कुछ प्रमुख समाजसेवी महिलाएं मौजूद रहीं जिनमे डाॅ. इन्दू,रिंपी मनुजा,ज्योति मित्तल, डॉ दिव्या लहरी, विनीता अग्रवाल , प्रीति सक्सेना, पारुल जिंदल ने जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह के साथ सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को सम्मानित किया।कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 6 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें जट्टारी की टीम प्रथम रही एवं टप्पल की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंडर 9 में तविशी बंसल अंडर 11 में अमिशी गर्ग अंडर 13 में सृष्टि कश्यप अंडर 15 में काकुल चौधरी अंडर-17 में छवि गर्ग महिला एकल में महक वेटरन सिंगल में वंदना यदुवंशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।टेबल टेनिस में वेटरन्स में दुर्गेश अंडर 11 में भुविका महिला एकल में वैशाली महिला डबल्स में फातिमा एवं वैशाली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।खो-खो प्रतियोगिता में कुल 6 टीमों ने प्रतिभाग किया जिनमें से बालियान स्पोर्ट्स अकैडमी जट्टारी में प्रथम स्थान प्राप्त किया।ताइक्वांडो प्रतियोगिता में विभिन्न आयु /भार वर्गों में नायरा वर्मा, सानवी, साक्षी उपाध्याय चेष्टा सिंह निवि गौतम दृष्टि मौर्य तनीषा मान्या अग्रवाल, नेवी, प्रिया, मान्या शर्मा मेलबिना अग्रवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
डीएस डिग्री कॉलेज के प्रांगण में आयोजित हॉकी प्रतियोगिता में कुल 4 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें डीएस डिग्री कॉलेज एवं अग्रसेन इंटर कॉलेज हरदुआगंज के बीच फाइनल मैच हुआ जिसमें डीएस डिग्री कॉलेज की टीम विजयी रही.डीएस डिग्री कॉलेज के प्रांगण में आयोजित इस मैच के दौरान डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डाॅ मुकेश भारद्वाज,जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *