अलीगढ़, “पहल सुकून की” टीम के सहयोग से ‘ तरुण भारद्वाज, पूनम शर्मा (बेसिक शिक्षा अध्यापिका)” द्वारा अपनी पुत्री “रक्षा” के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर आज वैदिक विहार स्थित पाठशाला सार्थी-2 पर सभी जरूरतमंद बच्चों को पौष्टिक फल केला, स्वादिष्ट नमकीन और पेंसिल बॉक्स आदि का वितरण किया गया। इस मौके पर सभी बच्चों द्वारा “रक्षा” को ढेर सारी शुभकामनाएं दी साथ ही साथ दीर्घ व स्वस्थ आयु की कामना की गई। इस कार्यक्रम का संचालन पहल सुकून की संस्था के संस्थापक कपिल वार्ष्णेय, जामवालियन पीयूष ठाकुर, गौरी बंसल, कोयल नागर व आशीष नागर द्वारा हुआ।