अलीगढ़ जिले के जवां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाणपत्र मिलने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जवां के सभी डॉक्टर्स एवं अन्य स्टाफ के सदस्यों ने ख़ुशी व्यक्त की और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर इस उपलब्धि के लिए बधाई दी सयुक्त निदेशक वी के सिंह , उप मुख्य चिकित्साधिकारी राहुल शर्मा सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारियों ने इस उपलब्धि के लिए डॉक्टर अंकित सिंह सहित समस्त टीम को बधाई दी। डॉ अंकित सिंह ने इस उपलब्धि के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रत्येक कर्मचारी की मेहनत और समर्पण एवं सीएमओ के सहयोग को श्रेय दिया उन्होंने कहा कि हमारी टीम का उद्देश्य स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रत्येक मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना और सरकार की प्रत्येक योजना का लाभ आम लोगों तक पंहुचाना हैं। जवां सीएचसी को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक में-90.48 प्रतिशत अंक दिए जबकि 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले स्वास्थ्य केन्द्र को यह प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा