Spread the love
उत्तर प्रदेश ऊद्योग व्यापार् प्रत्तिनिधि मण्डल की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हाथरस के श्री जी फार्म हाउस में प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अलीगढ से महानगर अध्यक्ष सतीश माहेश्वरी के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारियों ने भाग लेकर जीएसटी के वेरिफिकेशन सर्वे में हो रहे व्यापारियों के आर्थिक शोषण का मुद्दा जोर शोर से उठाया। उन्होंने बताया कि वेरिफिकेशन के नाम पर जबरदस्त उत्पीड़न हो रहा है। ऑनलाइन ट्रेडिंग के विरोध में भी रणनीति बनाई गई। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि जीएसटी कमिश्नर ने व्यापार् मण्डल की मांग पर अब आदेश जारी कर दिया है कि अब जीएसटी में छोटे रकम के नोटिस जारी नही होंगे अब अनावश्यक प्रपत्र भी नहीं मांगे जाएंगे। जिन दुकानों पर कोई कर्मचारी नहीँ है अब उनको श्रम विभाग में पंजीयन की आवश्यकता नहीं है। साथ ही अब कुछ नॉमिनल शुल्क देकर अब बंदी के दिन भी व 24 घण्टे दुकान खोलने पर प्रतिबंध भी समाप्त हो गया है। अलीगढ से महानगर अध्यक्ष के साथ ओपी राठी चेयरमैन, दिनेश कुमार अग्रवाल महामन्त्री किशन गुप्ता कोशाध्यक्ष, विवेक शर्मा युवा अध्यक्ष, संयोग मित्तल सन्गठन मंत्री मनीष मोहता युवा महामन्त्री, उदित अग्रवाल, रितेश माहेश्वरी व दर्जनों उद्यमी व्यापारियो ने प्रतिभाग किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *