गौरव सोशल एंड डेवलपमेंट सोसायटी द्वारा संचालित राधे राधे वूमेन क्राफ्ट इंस्टीट्यूट द्वारा श्री महेश्वर मोंटेसरी बाल मंदिर पर ब्यूटीशियन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में 70 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल प्रबंधक रवि राठी, नीरज शर्मा व सोसाइटी निदेशक गौरव अग्रवाल द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर व माल्यार्पण कर किया गया।ब्यूटीशियन प्रतियोगिता में छात्राओं ने सुंदर परिधान पहनकर अपनी योग्यता का परिचय दिया।सोसाइटी निदेशक गौरव अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को रोजगार परक प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाना है।इस प्रतियोगिता में श्री महेश्वर मांटेसरी बाल मंदिर सेंटर से प्रथम लक्ष्मी राजपूत, द्वितीय रितिका गुप्ता व तृतीय स्थान पर मीना कुमारी रही,साथ ही आदर्श जूनियर हाई स्कूल नौरंगाबाद सेंटर की छात्राओं में प्रथम स्थान दिव्या द्वितीय स्थान शिवानी बधेल व तृतीय स्थान प्रिया शर्मा रही।प्रतियोगिता का निर्णय श्रुति सक्सेना,ललिता देवी, रचना कुमारी,पूजा राजपूत ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर काजल शर्मा,निधि,संध्या,प्राची,निकिता, अंतरा,वंशिका सिंह,तुलसी,दामिनी, वर्षा,खुशी,राधिका,भूमि,पूजा आदि बहिनें मौजूद रहीं।