आर्य समाज में सारिका रायजादा ने शाइन ब्यूटी मेकओवर हरियाली तीज के अवसर पर मेकअप प्रतियोगिता कराई। जिसमें गुरमीत, शालिनी ,परी, हेमलता, सुगंध, अनामिका ,चंचल, अंबिका, प्रीति और रजनी ने प्रतिभाग किया। इसमें निर्णायक भूमिका कल्पना रहीं। गेस्ट राशि इमरान गीता,उषा रही सारिका रायजादा देने सभी लड़कियों का उत्साह बढ़ाने के लिए सभी लड़कियों को सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर उनका प्रोत्साहन बढ़ाया है। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सुगंध, द्वितीय पुरस्कार रजनी को दिया गया।