बजरंगदल अलीगढ़ के कार्यकर्ताओं द्वारा देश में कांवड यात्रा व हरियाणा मेवात के नुंह जिले में पारंपरिक ब्रजमंडल शोभायात्रा पर हुए पथराव व गोलीबारी को लेकर रामलीला मैदान पर राष्ट्रपति के नाम एसीएम प्रथम हीरालाल सैनी को ज्ञापन सौंपा। वहीं जानकारी देते हुए बजरंग दल संयोजक भरत गोस्वामी ने बताया कि जैसा आपको विदित है कि हरियाणा के मेवात में 31 जुलाई को जो भी हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। पवित्र श्रावण मास में प्रतिवर्ष किसी भी सोमवार को मेवात के अंदर भगवान शंकर का आशीर्वाद लेने के लिए महाभारत कालीन पांच मंदिरों में श्रद्धालु जाते हैं। लगभग 20-25 हजार लोग पहुंचे हुए थे। यात्रा शुरू हुए 15 मिनट भी नहीं हुई। कि, उन पर इस्लामिक जेहादी उपद्रवियों ने गोलियां और पत्थर बरसाने तथा आगजनी शुरू कर दी। कारों, बसों और अन्य वाहनों को आग लगाई जा रही थी। बजरंग दल के दो कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या हुई है उनके परिवार को एक-एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद की जाए। इस घटना से संगठन तथा हिन्दू समाज आक्रोशित है। नुंह सहित संपूर्ण मेवात क्षेत्र को सील करके प्रत्येक इस्लामिक जेहादी दंगाईयों को ढ़ूंढकर संवैधानिक रूप से समूल नष्ट किया जाए।