Spread the love

मंडलीय ओलंपिक एसोसिएशन अलीगढ़ मंडल द्वारा उत्तर प्रदेश में जनपद स्तर के प्रतिभावान खिलाड़ियों के खेल प्रतिभा को खेल का राष्ट्रीय मंच प्रदान कराने तथा खेल के प्रारंभ से आर्थिक सहायता के उद्देश्य से प्रारंभ की गई।अलीगढ़ प्रो कबड्डी लीग के सफल आयोजन एवं प्रतिभावान खिलाड़ियों के उत्साह को देखते हुए , ब्रज क्षेत्र का अति लोकप्रिय खेल कुश्ती का सीजन 1 “ब्रज क्षेत्रीय कुश्ती लीग अलीगढ़”* का आयोजन आगामी फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित होने जा रहा है । उक्त घोषणा प्रेस वार्ता के माध्यम से मंडलीय ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सर्राफ ने की । उन्होंने बताया कि कुश्ती के इस लीग में अलीगढ़, मथुरा, आगरा, हाथरस, एटा, मैनपुरी, कासगंज एवं बुलंदशहर के पहलवान प्रतिभाग कर सकेंगे । टीम में कुल 6 पहलवान होंगे । जिसमें एक पहलवान देश के किसी भी प्रांत या जनपद का हो सकता है । विजेता टीम को 75000 (पिचहत्तर हजार)उप विजेता टीम को 50000 (पच्चास हज़ार )एवं तृतीय स्थान विजेता टीम को 25000 (पच्चीस हजार) सहित प्रायोजक के इच्छाअनुसार उनके नाम की ट्रॉफी इनाम स्वरूप प्रदान की जाएगी , तथा विजेता पहलवानों को प्राइवेट सेक्टर में उनकी योग्यता अनुसार रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा। प्रेस वार्ता में उपस्थित मंडलीय ओलंपिक एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय माहेश्वरी एवं जिला कुश्ती एसोसिएशन के सचिव भगत सिंह बाबा ने संयुक्त रूप से बताया कि कुश्ती के उस्ताद, खलीफा, पहलवान एवं कुश्ती प्रेमी सहित 7 सदस्यों की एक टीम होगी। उपाध्यक्ष संजय माहेश्वरी ने आगे कहा कि पहले सीजन को आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष में आयोजित तीन दिवसीय कुश्ती लीग बलिदानी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं देश के सैनिकों के नाम समर्पित होगी । मंडलीय ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव मजहर उल कमर ने अपील की है कि अलीगढ़ के गरीब ,साधन विहीन एवं प्रतिभावान खिलाड़ियों की आर्थिक सहायता हेतु जनपद के आर्थिक रूप से संपन्न लोग आगे आए ।मजहर ने आगे कहा कि इच्छुक टीम प्रायोजक एवं प्रतिभागी टीम आगामी 24 जनवरी 2023 तक निशुल्क रूप से अपना पंजीकरण दुबे पड़ाव स्थित जिला कुश्ती कार्यालय एवं मंडलीय ओलंपिक एसोसिएशन के कार्यालय पर करा दें ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *