अलीगढ़: राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी 2025 में कृष्णांजलि मंच पर श्री अग्रसेन सेवा समिति एवं गौरव सोशल एंड डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा ब्रज सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप जलाकर हुआ।छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, गणेश वंदना, नाटक, हरियाणवी नृत्य एवं देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक विवेक बंसल ने बेटियों की शिक्षा पर जोर दिया। श्री अग्रसेन सेवा समिति के अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने कहा अलीगढ़ की प्रतिभा को निखारने के लिए उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया है,बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव मदद की जाएगी। आयोजन समिति द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन दीक्षा ठाकुर व हिमांशु प्रजापति ने किया। इस अवसर पर संरक्षक अशोक गर्ग,चंद्र मोहन मित्तल,पवन मोरनी,अनिल सेंचुरी,चेतराम सत्संगी स्कूल प्रबंधक राजेंद्र यादव,सुवनेश शर्मा,रामकुमार गुप्ता,मनीष ठाकुर,मनमोहन मित्तल,सिद्धार्थ मित्तल निखिल गर्ग,नितिन शर्मा आदि सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।