अलीगढ़ गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर महानगर के वार्ष्णेय मंदिर में बाँके बिहारी के दर्शन पाकर भक्त खुशी से झूम उठे। इस शुभ अवसर पर ठाकुर जी सहित सभी देवी-देवता ग्रीष्म ऋतु की पोषाक में नजर आए। वार्ष्णेय मंदिर सोसायटी के अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता स्क्रेप ने इस अवसर पर विशेष पूजा की। गंगा दशहरा कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर के महंत पंडित मनोज मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सभी देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को गंगाजल से स्नान कराया। इस अवसर पर गंगा एवं ठाकुर जी को मीठा शरबत भी समर्पित किया गया। इस अवसर पर राधेश्याम गुप्ता स्क्रैप, एलडी वार्ष्णेय, डॉ. प्रदीप वार्ष्णेय , गुलाब चंद सुपारी वाले , भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक , आकाशदीप वार्ष्णेय , बृजेश कंटक , उमेश सरकोंडा , अन्नू बीड़ी, लक्ष्मी वार्ष्णेय , नीरू वार्ष्णेय , राहुल स्क्रैप , पार्षद अलका गुप्ता, आदि उपस्थित थे।