अलीगढ़ महानगर के मथुरा रोड पर स्थित पुष्प बिहार कालोनी में मुरली मनोहर पीठाधीश्वर् नित्य किशोर पुरोहित महाराज के द्वारा एक कन्या के विवाह में भात दिया गया।इस दौरान कन्या व घर में उपस्थित सभी परिवारीजन व रिश्तेदार भात की रस्म के समय भावुक हो गए जबकि अभिषेक वशिष्ठ ने भात के उपरांत भगवान मुरली मनोहर जी का चित्रपट कन्या की माँ को दिया।यहां पर नित्य किशोर जी महाराज ने कहा कि कोई किसी का भात नहीं भरता औऱ स्वयं भगवान मुरली मनोहर जी सबका भात भरते हैं इतना ही नहीं भगवान कृष्ण से बड़ा कोई भातई ना हुआ है ना ही होगा।