अचलताल स्थित प्राचीन सिद्धपीठ श्री गणेश मंदिर में सोमवार सुबह भक्त चित्रांश गुप्ता व शिवांशु वार्ष्णेय ने रुद्राभिषेक कराया। महंत विनयनाथ महाराज के मंत्रोच्चारण से मंदिर का प्रांगण गूंज उठा। धूप व अगरबत्ती की सुगंध से वातावरण शुद्ध हो गया। इसके बाद शाम को भगवान गणेश की भव्य आरती उतार कर छप्पन भोग लगाया। इस अवसर पर भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर उमेश वार्ष्णेय, दीपक वार्ष्णेय, कपिल वार्ष्णेय, रवि वर्मा, दीपक वार्ष्णेय, हरिओम वार्ष्णेय व मीडिया प्रभारी ललित वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।