दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से महाशिवरात्रि के पावन पर्व को मनाने एवं भक्तों को शिव गाथा के रहस्यों से अवगत कराने हेतु शिवरात्रि विशेष मासिक सत्संग समागम एवं भंडारे का आयोजन किया गया.कार्यक्रम का आयोजन गुरु रामदास नगर, सूत मिल चौराहा, जी.टी. रोड़ अलीगढ़ स्थित संस्थान के आश्रम के सामने पार्क में किया गया | कार्यक्रम का शुभारंभ सर्व आशुतोष महाराज जी के वेद पाठी शिष्य एवं शिष्याओं ने रुद्री पाठ के विशुद्ध उच्चारण के साथ किया ।इस भक्ति पूर्ण कार्यक्रम में अलीगढ़ के साथ आसपास के जिलों से भी श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं स्वयं को शिव भक्ति से सराबोर किया | गुरुदेव के शिष्य-शिष्यायों एवं साध्वी बहनों ने मधुर भजनों एवं प्रेरणादायक प्रवचनों ने भक्तों को शिव भक्ति व अध्यात्म मार्ग पर दृढ़ता से बढ़ने हेतु प्रेरित किया। सर्व श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी सुश्री वेद वाणी भारती जी ने अपने प्रवचनों में भगवान शिव एवं नंदी के परम गुरु शिष्य संबंध की विस्तार में चर्चा की जो प्रत्येक शिष्य के लिए परम प्रेरणा के स्रोत हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी भक्तजनो ने समाज कल्याण की कामना से मिलकर सामूहिक साधना की तत्पश्चात प्रभु की पावन आरती के साथ प्रसाद ग्रहण करवाकर कार्यक्रम को समाप्त किया गया |