श्री राधा रमण गौ सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित श्री भक्तमाल कथा की पंचम दिवस की कथा में व्यास मुरलिका जी द्वारा श्री रैदास जी, श्री नरसी मेहता जी आदि भक्तों के चरित्र का वर्णन किया गया।श्री भक्तमाल कथा प्रसंग एवं उत्सव समारोह में दैनिक यजमान सुरेश अग्रवाल, उमेश वार्ष्णेय, दीपेन्द्र गुप्ता, राजीव गुप्ता एवम् मुख्य यजमान अरुण कुमार तथा
सह यजमान अजय बंसल एवं नीरज बंसल उपस्थित थे। गौशाला समिति से रविन्द्र कुमार जिंदल, अखिल मांगलिक, गोपाल वार्ष्णेय, मधुर राठी, विकास सिंघल, कुलदीप गुप्ता, विजय पचीसिया, कौशल गौड़, राजीव माहेश्वरी, विनोद माहेश्वरी आदि सदस्य उपस्थित थे।