Spread the love
भारत विकास परिषद के 60वें स्थापना दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा अलीगढ़ द्वारा एक स्वैच्छिक रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शेखर सर्राफ मेमोरियल हॉस्पिटल, आगरा रोड पर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शेखर सर्राफ़ मेमोरियल हॉस्पिटल के निदेशक सुमित सर्राफ़, प्रान्तीय अध्यक्ष संजीव वार्ष्णेय, प्रान्तीय महासचिव प्रभात वार्ष्णेय,संगठन सचिव डॉ. गिरीश वार्ष्णेय, शाखा संरक्षक सीए अतुल कुमार गुप्ता एवं शाखा अध्यक्ष डॉ.चन्द्रशेखर “ऋषि” द्वारा माँ भारती एवं स्वामी विवेकानंद की तश्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण के साथ-साथ वन्दे मातरम का सामूहिक रूप से गायन कर किया गया। स्वैच्छिक रक्तदान से पूर्व उपस्थित सदस्यों एवं हॉस्पिटल स्टाफ़ को भारत विकास परिषद की कार्यशैली एवं पांचों सूत्रों के बारे में LED पर फ़िल्म डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। एवं स्वास्थ्य शिविर मैं 50 जांच करवाई व रक्तदान में बहुत ही उत्साह के साथ सहभागिता कर रक्तदान किया, आज 23 यूनिट ब्लड विवेकानंद परिवार सदस्यों द्वारा दिया गया जिसमें रेनू माहेश्वरी, मधु गुप्ता, एकता वार्ष्णेय, दीप्ति गुप्ता, कोमल वार्ष्णेय, सपना गुप्ता, भाई राजेश गुप्ता “विक्टर”, एड०संजीव माहेश्वरी, देव कुमार आर्य, मुकेश चौरसिया, विनोद कुमार वार्ष्णेय, नितेश कुमार , डॉ. मुकेश कुमार , सुमित वार्ष्णेय, हेमंत कुमार गुप्ता, कृष्ण कुमार सीटू ,राजीव कृष्ण वार्ष्णेय, सीए राजीव वार्ष्णेय, विवेक गुप्ता “पलक”, डॉ. चन्द्रशेखर वार्ष्णेय एवं प्रभात वार्ष्णेय “रजनीश” आदि ने रक्तदान किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *