Spread the love भारतीय किसान यूनियन के युवा जिला अध्यक्ष कृष्णा ठाकुर के नेतृत्व में अलीगढ़ जिले की विभिन्न बिजली से संबंधित समस्याओं को लेकर एमडी दक्षिणांचल आगरा अमित किशोर को ज्ञापन दिया गया। इस ज्ञापन में वीरपुरा एवं बिनूपुर बिजलीघर की क्षमता 5 एमवी से 10 एमवी कराने, किसानों के नलकूपों का साढे सात हॉर्स पावर के लोड को दस हॉर्स पावर में परिवर्तित करने,जो भुगतान किसान से लिया जाता है उसे न लिया जाए, चण्डौस बिजलीघर के अंतर्गत गांव नगला पदम में 11,000 की लाइन को एलटी में परिवर्तित किया जाए, घरेलू बिजली के बिल अत्यधिक बढ़कर आ रहे हैं उनमें सुधार किया जाए, काफी समय से अलीगढ़ जिले में तैनात जेई का ट्रांसफर जिले से बाहर किया जाए, गांव धौरा पालन में बिजली से एक पशु की मृत्यु होने पर उसका का मुआवजा दिलाने, बिनूपुर बिजलीघर पर तैनात जेई के द्वारा भ्रष्टाचार करने एवं उसकी जांच कर कार्रवाई करने की मांग की आदि। इस दौरान प्रदेश संगठन मंत्री सुधीर ठाकुर, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा लता अग्रवाल , जिला उपाध्यक्ष सुधीर ठाकुर , जिला सचिव सुरेंद्र चौधरी उटवारा ठाकुर, राकेश सिंह, तहसील अध्यक्ष कोल गजेंद्र सिंह , कुलदीप ठाकुर, पुरुषोत्तम सिंह, मनोज कोशिक , हेमंत ,नरेश, विशाल , आदि। Post navigation आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स ने निकाली साइकिल रैली पंचतत्व से सृष्टि निर्मित है, जिसमें जल सबसे महत्वपूर्ण:डीएम