Spread the love भारतीय किसान यूनियन भानु के तहसील अध्यक्ष कोल गवेंद्र पाल सिंह सहित मीर की नगरिया के 17 लोगों के खिलाफ फर्जी एससी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने के विरोध में भारतीय किसान भानू के जिलाध्यक्ष कृष्णा ठाकुर एवं प्रदेश महासचिव डॉ,शैलेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों पदाधिकारियों ने थाने पर धरना देकर थाने का घेराव किया इस दौरान पहुंची सीओ सुमन कनौजिया से इंस्पेक्टर लोधा की कार्यवाही पर असंतोष जताया प्रदेश महासचिव ने कहा एकपक्षीय कार्यवाही लोधा इंस्पेक्टर ने की है जिसके खिलाफ शिकायत एसएसपी एवं डीआईजी से की जाएगी एवं कहा के भारतीय किसान भानू के तहसील अध्यक्ष का बोर्ड गांव सदरपुर के बाहर लगा था जिसे कई बार असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया गया जिसकी शिकायत गवेंद्र पाल सिंह ने लिखित में लोधा इंस्पेक्टर से की लेकिन उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं किया ।तूल पकड़े मामले को मौके पर पहुंची सीओ सुमन कनौजिया ने गुस्साए भाकियू भानु के पदाधिकारियों को समझा-बुझाकर शांत किया और कहा कि इस मामले को निष्पक्ष जांच होगी किसी निर्दोष को नहीं फंसने दिया जाएगा लिखित में एक ज्ञापन सीओ कमाना को सौंपा इस दौरान डॉ दिग्विजय सिंह,टीपी सिंह जादौन,सोहन सिंह,लता अग्रवाल,राकेश ठाकुर पार्षद,नरेंद्र सिंह,गोविल जादौन, सुधीर ठाकुर,ठा,सोहन सिंह, ठाकुर ओमपाल सिंह, प्रमोद गौड़,राजू ठाकुर, भुवनेश्वर सिंह, भूरा ठाकुर,वेद प्रकाश शर्मा, भगवानदास चौहान, सत्य प्रकाश छौकर ठाकुर, डीपी सिंह ब्लॉक प्रमुख हसायन, तरुण ठाकुर , कुलदीप ठाकुर, जितेंद्र सिंह,वीरपाल यादव, राजकुमार सिंह ब्लॉक अध्यक्ष लोधा, दीपक ठाकुर तहसील आदि लोग धरना में शामिल रहे। Post navigation राम मंदिर निर्माण के लिए आ रहा इतना दान कि मशीन से होती है गिनती, 10 कर्मचारी लगाए गए पार्षद उम्मेद आलम समाजवादी पार्टी छोड़कर बसपा में शामिल