भाजपा आई टी एवं सोशल मीडिया विभाग कि एक बैठक आयोजित कि गयी। आईटी संयोजक विक्रांत गर्ग ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो सितंबर को राष्ट्रीय सदस्यता अभियान शुरू करेंगे । इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पार्टी सदस्यता का नवीनीकरण किया जाएगा। आई टी और सोशल मीडिया 20000 नये सदस्य बनाएगी।
सोशल मीडिया संयोजक आदित्य अग्रवाल ने बताया कि जब कोई नया सदस्यता अभियान चलाया जाता है तो पार्टी के हर सदस्य को अपनी सदस्यता का नवीनीकरण कराना पड़ता है। भाजपा के संविधान के मुताबिक हर पांच से छह साल में सदस्यता अभियान चलाया जाता है। मीडिया संयोजक राज सक्सेना ने बताया कि मिस्ड कॉल, पार्टी के वेबसाइट पर पंजीकरण या अन्य सोशल मीडिया साइट के जरिये सदस्य बना जा सकता है । सदस्यता अभियान का पहला चरण 25 सितंबर को खत्म होगा। पहले चरण की सदस्यता का विश्लेषण करने के बाद 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक सदस्यता अभियान का दूसरा चरण। फिर 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक सक्रिय सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।